अकादमी स्टूडियो

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी की एक महत्वपूर्ण योजना स्टूडियो रिकार्डिग भी है। अकादमी स्टूडियो की स्थापना सन् 1980 में कैसरबाग में की गई, अकादमी स्टूडियों में स्पूल टेपस् पर सुविख्यात एवं सुप्रसिद्ध, दुर्लभ, वयोवृद्ध कलाकारों की सोदाहरण वार्ता एवं आडियों रिकाॅर्डिंग संग्रहित है। वर्ष 2011 से कम्पयूटर द्वारा हार्ड डिस्क पर रिकाॅर्डिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों एवं अकादमी द्वारा किये गये विभिन्न विधाओं, कार्यक्रमों, एवं विभिन्न सर्वेक्षणों में रिकार्डिग्स की जा रही है उक्त रिकार्डिग स्पूल एवं कैसेट पर 1971 से अब तक लगभग 3000 घण्टे की रिकार्डिग उपलब्ध है। वर्ष 1983 से वी.एच.एस पर वीडियों रिकाॅर्डिग का कार्य प्रारम्भ हुआ जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की लुप्त प्रायः विधाओं यथा शास्त्रीय, उपशास्त्रीय एव लोक गीत, संगीत एवं वादन विधाओं के कलाकारों की स्टूडियो रिकार्डिग शोधार्थियों एवं भविष्य के सन्दर्भ हेतु की जाती है, एवं लगभग 2400 घण्टे की, वीडियों रिकाॅर्डिग अभिलेखागार में संग्रहित है। स्टूडियों में लगभग 800 घण्टे की स्पूल कैसेट रिकाॅर्डिग कम्प्यूटर के हार्डडिस्क पर हस्तांतरित कर ली गई है। कलाकारों की सूची अकादमी स्टूडियों में अवलोकनार्थ उपलब्ध है। रिकार्डिंग स्टूडियो, रिकार्डिंग हेतु रु. 500/- प्रति घण्टे की दर से किराये पर दिये जाने का प्राविधान है। अकादमी स्टूडियों में आडियों रिकार्डिंग की डबिंग रु0 25/- प्रति घण्टे की दर से उपलब्ध है। स्टूडियो के अन्तर्गत मुख्य कलाकारों द्वारा की गई रिकार्डिग का विवरण निम्नवत् है।

क्रम

कलाकार का नाम

विधा

1.

उ0 बिस्मिल्लाह खान

शहनाई

2.

विदुषी परवीन सुल्ताना

गायन

3.

विदुषी सविता देवी

उपशास्त्रीय गायन

4.

पं0 जसराज

शास्त्रीय गायन

5.

उ0 बड़े गुलाम अली खान

गायन

6.

उ0 अमीर खान

शास्त्रीय गायन

7.

विदुषी निर्मला अरूण

उपशास्त्रीय गायन

8.

पं0 महादेव प्रसाद

शास्त्रीय गायन

9.

पं0 जगदीश प्रसाद

गायन

10,

पं0 हनुमान प्रसाद

सारंगी वादन