ध्रुवपद समारोह

अकादमी द्वारा संचालित कार्यक्रमों में ध्रुवपद समारोह भी शामिल है। यह कार्यक्रम मृदंगाचार्य स्वामी भगवानदास की स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 में अकादमी द्वारा ध्रुवपद समारोह का आयोजन गोरखपुर में किया गया। 04 मई 2019 को दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर विश्व विद्यालय के संवाद सभागार में सरसरंग संगीत संकुल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में वसीफुद्दीन डागर तथा मधुभट्ट तैलंग ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।