शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 2021-22

(प्रदेश के नवोदित बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों को प्रोत्साहन)

अकादमी द्वारा विगत 47 वर्षों से प्रदेश में शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उभरती नवोदित प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें व्यावसायिक कला के क्षेत्र में पदार्पण करने हेतु प्रोत्साहित करना है। इस संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के प्रतिभा सम्पन्न अव्यावसायिक बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों की खोज के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कालांतर में प्रतिभा-खोज कार्यक्रम को अधिक व्यापक बनाने की दृष्टि से इस प्रतियोगिता को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में यह प्रतियोगिता प्रदेश के 19 नगरों में सम्भागीय स्तर पर की जाती है इसके उपरान्त सम्भागीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम आये प्रतिभागियों को आमंत्रित कर प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिता की जाती है। प्रादेशिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रतीक चिन्ह तथा नगद पुरस्कार दिया जाता है। प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता में पुरस्कृत कलाकारों को प्रोत्साहन स्वरूप अकादमी द्वारा विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में भी यथासंभव सम्मिलित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग व नौ विषय होते हैं:-

  1. बाल वर्ग
  2. किशोर वर्ग
  3. युवा वर्ग

नौ विषयः-

  1. गायन- ख्याल तराना, ध्रुपद धमार व ठुमरी-दादरा
  2. तंत्र वाद्य- गज, तंत्र व सुषिर
  3. अवनद्ध वाद्य- तबला व पखावज
  4. नृत्य- कथक नृत्य

इसी क्रम में वर्ष 2021-22 में 19 जनपदों में सम्भागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता निम्नलिखित जनपदोें में सम्पन्न की गयी- गोरखपुर, प्रयागराज, देवीपाटन, गाज़ियाबाद, मऊ, वाराणसी, विन्ध्यांचल, अयोध्या, लखनऊ, बाँदा, अतर्रा, झाँसी, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, हाथरस, सहारनपुर, कानपुर।