लोक नाट्य समारोह 2022-23

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अपने नियमित कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश के किसी जनपद में जिला प्रशासन/स्थानीय संस्था के सहयोग से चार से पांच दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समारोह में लोक नाट्य की विभिन्न शैलियों यथा- नौटंकी, रामलीला, रासलीला, स्वांग आदि का समावेश किया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष, 2022-23 में चार दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन जिला प्रशासन, बिजनौर के सहयोग से दिनांक 27 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक धामपुर(बिजनौर) में आयोजित किया गया। इस लोक नाट्य महोत्सव में प्रथम दिवस- कार्तिकेय संस्था, मुरादाबाद द्वारा रामलीला(सीता स्वयंवर), द्वितीय दिवस- नौटंकी प्रशिक्षण केन्द्र, कानपुर द्वारा नौटंकी (सुल्ताना डाकू), तृतीय दिवस- चित्रण कला मंच समिति,लखनऊ द्वारा कठपुतली (गुलाबो-सिताबो) तथा आदर्श कला मण्डल, बिजनौर द्वारा स्वांग(रूप बसन्त) तथा चतुर्थ दिवस- वैष्णवी नृत्यालय,सहारनपुर द्वारा भगवान कृष्ण की रासलीला की भव्य प्रस्तुतियॉँ प्रस्तुत की गयी।

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा तीन दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन जिला प्रशासन, गोण्डा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 01 मार्च से 03 मार्च, 2023 तक डॉ0 सम्पूर्णानन्द प्रेक्षागृह (टाउन हॉल), गोण्डा में आयोजित किया गया। इस लोक नाट्य महोत्सव में प्रथम दिवस- अवध आदर्श रामलीला मण्डल द्वारा ‘रामलीला’, द्वितीय दिवस- डॉ0 सीमा मोरवाल एवं साथी, मथुरा द्वारा ‘रासलीला’ तथा तृतीय दिवस- कानपुर के हरिश्चन्द्र एवं साथियों द्वारा ‘नौटंकी’ की प्रस्तुति की गयी।