स्टूडियों रिकार्डिग एवं फेसबुक लाइव 2020-21
नौटंकी- ‘‘कल आज और कल’’
अकादमी द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2020 को आयोजित ‘नौटंकी कल आज और कल’’ विषय पर आधारित इस बेविनार में श्री खेमचन्द्र यदुवंशी (मथुरा), श्री अष्टभुजा मिश्रा (वाराणसी), श्री अतुल यदुवंशी (प्रयागराज), श्री विभांशु वैभव (मुम्बई), श्री आतमजीत सिंह (लखनऊ), श्री सुमन कुमार (नई दिल्ली), श्री सतीश चित्रवंशी (प्रयागराज) तथा विजय पंडित (मुम्बई), ने मुख्य रूप से एक साथ शिरकत की तथा लगभग 100 प्रतिभागियों ने लाइव जुड़कर कार्यक्रम से नौटंकी विषय पर जानकारी प्राप्त की।
आधुनिक नाटक में लोकनाट्य का प्रयोग
अकादमी द्वारा 25 अगस्त 2020 को ‘‘आधुनिक नाटक में लोकनाट्य का प्रयोग’’ विषय पर आधारित वेबिनार गया जिसका लाइव प्रसारण अकादमी के फेसबुक पेज पर भी किया गया। इस वेबिनार में ‘‘नाटक में लोकनाट्य के प्रयोग’’ पर श्री ललित सिंह पोखरिया का साक्षात्कार वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण मोहन मिश्र द्वारा किया गया।
साक्षात्कार स्टूडियों रिकार्डिंग एवं फेसबुक लाइव
दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा ‘‘अवध क्षेत्र के संस्कार एवं त्योहार’’ गीतों पर पद्श्री डा0 योगेश प्रवीन का साक्षात्कार, स्टूडियों रिकार्डिंग एवं फेसबुक लाइव किया गया। इस कार्यक्रम में श्री आलोक पराडकर द्वारा साक्षात्कार लिया गया।
वर्तमान में लोक संगीत की प्रासंगिकता
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा लोक संगीत की लुप्त हो रही विधाओं को संरक्षित एवं सवंर्धित करने के उद्देश्य से की जाने वाली स्टूडियों रिकार्डिंग की श्रृख्ला में दिनांक 28 दिसम्बर, 2020 को डाॅ0 विद्या विन्दु सिंह का साक्षात्कार फेसबुक लाइव एवं स्टूडियों रिकार्डिंग की गई। डाॅ0 विद्या विन्दु सिंह का साक्षात्कार डाॅ0 शिखा भदौरिया द्वारा लिया गया।
वर्तमान परिदृश्य और नौटंकी
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ, (संस्कृति विभाग उ0प्र0) द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2021 को "वर्तमान परिदृश्य और नौटंकी" विषय पर साक्षात्कार स्टूडियो रिकार्डिंग एवं फेसबुक लाइव के जरिये प्रदेश की लुप्तप्राय लोक विधा पर रंगनिर्देशक श्री आतमजीत सिंह ने अपने विचार रखे। नौटंकी विषय पर साक्षात्कार कर्ता के रूप में उनका साक्षात्कार प्रख्यात लेखक श्री विजय पंडित द्वारा लिया गया।