नाट्य समारोह 2021-22

अपने नियमित कार्यक्रमों के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा समय-समय पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रत्येक वित्तीय-वर्ष में तीन सम्भागीय नाट्य समारोहों का आयोजन किया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में पाँच दिवसीय सम्भागीय नाट्य समारोह का आयोजन एनटीपीसी, टांडा (अम्बेडकर नगर) के सहयोग से (दिनांक 18 अप्रैल से 22 अप्रैल,2022) तक सरगम प्रेक्षागृह, एनटीपीसी, टांडा में आयोजित किया गया। इसमें प्रथम संध्या को- सबरंग, लखनऊ के नाटक ‘इश्क़ पर ज़ोर नहीं’, दूसरी संध्या को अभियान, गोरखपुर के नाटक ‘आत्मीयता’, तीसरी संध्या रासरंग, लखनऊ के नाटक ‘लाहौल विला कूवत’, चौथी संघ्या को संकल्प, बलिया के नाटक ‘गबरघिचोर’ तथा पांचवी एवं आखिरी संध्या को ‘मंचकृति,’ लखनऊ के नाटक ‘हनीमून’ का मंचन किया गया।