प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 2022-23

(प्रदेश के नवोदित बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों को प्रोत्साहन)

अकादमी द्वारा प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता- 2022-23 का आयोजन दिनांक 24 से 28 अप्रैल, 2023 तक अकादमी परिसर में किया गया। यह प्रतियोगिता बाल, किशोर एवं युवा तीनों वर्गों में नौ विषय में होती है, जिसमें गायन में ख़्याल तराना, ध्रुपद धमार, ठुमरी, दादरा और तंत्र, गज, सुषिर वाद्य और अवनद्ध वाद्य में तबला, पखावज तथा कथक नृत्य के प्रतिभागी अपनी कला का प्रर्दशन करते हैं। आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न 19 सम्भागों से सम्भागीय स्तर पर प्रथम आये लगभग 150 प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक डाॅ0 स्वागता मुखर्जी, डाॅ0 रागिनी सरना एवं पं0 विनोद द्विवेदी उपस्थित रहे। पहले दिन दिनांक 24 अप्रैल, 2023 को शास्त्रीय गायन की विभिन्न विधाओं में 20 बच्चों ने अपने गायन की प्रस्तुति दी।

बाल वर्ग- ख्याल-तराना- में कानपुर की प्रियांशी पांडे प्रथम, मेरठ से श्रेयशी बेरा द्वितीय तथा लखनऊ से अनुषा त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग/ठुमरी-दादरा - में प्रथम स्थान कुलय भरद्वाज, कानपुर, द्वितीय स्थान कन्हैया पाण्डेय, वाराणसी, तथा तृतीय स्थान पर वाराणसी की नित्या सेठ, रही।
ध्रुपद धमार /बाल वर्ग - में किन्जल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ख्याल ताराना किशोर वर्ग - में आद्या मुखर्जी, वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान- गोपाल मिश्र, वाराणसी ने, एवं तृतीय स्थान पर चन्द्रकान्त भारती, मऊ रहे।
ठुमरी दादरा किशोर वर्ग- में वागीशा पाण्डेय, विन्ध्यांचल से प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर आद्या मुखर्जी, वाराणसी, एवं तृतीय स्थान चन्द्र कान्त भारती, मऊ ने प्राप्त किया।
धु्रपद-धमार किशोर वर्ग- में प्रथम स्थान अर्चिता मौर्या, अयोध्या, द्वितीय स्थान वैष्णवी तिवारी, कानपुर ने प्राप्त किया।

दिनांक 25 अप्रैल, 2023 आयोजित प्रतियोगिता-
निर्णायक मण्डल- डाॅ0 स्वागता मुखर्जी, डाॅ0 रागिनी सरना एवं पं0 विनोद द्विवेदी, उस्ताद युगान्तर सिन्दूर रहे।

ख्यान-तराना युवा वर्ग- में प्रथम स्थान भास्कर प्रासाद मिश्रा, अयोध्या, अक्षत प्रताप सिंह, वाराणसी, ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर श्वेता, मऊ की रहीं।
ठुमरी दादरा युवा वर्ग- योगेश कुमार मिश्रा, वाराणसी ने प्रथम स्थान एवं पूजा बसाक, विन्धयांचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ध्रुपद -धमार- युवा वर्ग- चेतन गुप्ता, कानपुर, से प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर अमन शर्मा, मेरठ ने तथा संकर्ष चतुर्वेदी, प्रयागराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी कड़ी के अन्तर्गत अन्य तिथियों में विजेता प्रतिभागियों का विवरण निम्नवत् है।

दिनांक 26 अप्रैल, 2023 संगीत प्रतियोगिता
निर्णायक मण्डल- डाॅ0 राकेश, डाॅ0 मीरा सिन्हा, असग़र हुसैन।

तंत्र वाद्य बाल वर्ग में-
1. आंजनेय जोशी, मेरठ, अर्थव प्रताप सिंह, लखनऊ - प्रथम
2. अयान कुमार यादव - द्वितीय

तंत्र वाद्य किशोर वर्ग में
1. प्रियांशू रावत, वाराणसी - प्रथम

तंत्र वाद्य युवा वर्ग में-
1. उत्कर्ष सोनी, प्रयागराज - प्रथम
2. वैष्णवी श्री, वाराणसी - द्वितीय

गज वाद्य किशोर वर्ग में -
1. अंशुल टुकवार, झांसी सारंगी - प्रथम
2. हेमन्त कुमार, वाराणसी, वायलिन - द्वितीय

दिनांक 26 अप्रैल, 2023 प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता

तंत्र वाद्य बाल वर्ग में-
1. शिवांश सिंह, वाराणसी, गिटार वादन - प्रथम
2. सम्यक श्रीवास्तव, लखनऊ, सितार वादन - द्वितीय
3. मोहमिद कमाल, गोरखपुर, सरोद वादन - तृतीय

तंत्र वाद्य किशोर वर्ग में -
1. सूर्यकान्त मिश्रा, संतूर - प्रथम
2. रोनित चटर्जी, वाराणसी, सितार वादन - द्वितीय
3. आर्यन चटर्जी, गोरखपुर, सरोद - तृतीय

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता
निर्णायक मण्डल- श्री शशिकान्त पाठक, डाॅ0 गनेश गुप्ता, प्रो0 प्रवीण उद्धव।

अवनद्ध वाद्य (तबला) बाल वर्ग में
1. आध्यात्म पाण्डेय, लखनऊ - प्रथम
2. कन्हैया पाण्डेय, विन्ध्यांचल - द्वितीय
3. अनिरूद्ध कुमार, कानपुर, ईशान मिश्रा, गाज़ियाबाद - तृतीय

अवनद्ध वाद्य (तबला) किशोर वर्ग में
1. शिशिर अवस्थी, कानपुर - प्रथम
2. वासुदेव पाण्डेय, प्रयागराज - द्वितीय
3. आशीष कुमार शास्त्री, अयोध्या - तृृतीय

अवनद्ध वाद्य (तबला) युवा वर्ग में
1. करन मिश्रा, वाराणसी - प्रथम
2. अमित कुमार, अतर्रा - द्वितीय
3. प्रेमचन्द्र, मऊ - तृृतीय

अवनद्ध वाद्य (पखावज) बाल वर्ग में
1. रवि प्रकाश, बाँदा - प्रथम
2. अनुभव रामदास, अयोध्या - द्वितीय

अवनद्ध वाद्य (पखावज) किशोर वर्ग में
1. उदय प्रकाश, अर्तरा - प्रथम

अवनद्ध वाद्य (पखावज) युवा वर्ग में
1. महिमा यादव, गाज़ियाबाद - प्रथम

दिनांक 28 अप्रैल, 2023 प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता
निर्णायक मंडल- डाॅ0 बीना सिंह, पं0 राम मोहन महाराज, सुश्री शाम्भवी मिश्रा शुक्ला।

कथक नृत्य बाल वर्ग में-
1. आरोही बलूनी, मेरठ - प्रथम
2. समृद्धि श्रीवास्तव, प्रयागराज - द्वितीय
3. ईवा संकल्प, गाज़ियाबाद - तृतीय

कथक नृत्य किशोर वर्ग में-
1. वंशिका त्यागी, मेरठ - प्रथम
2. वल्लरी नारायाण, लखनऊ - द्वितीय

कथक नृत्य युवा वर्ग में-
1. अंशिका कटारिया, लखनऊ - प्रथम
2. कनक कुलश्रेष्ठ, कानपुर - द्वितीय
3. आयुश्री गुप्ता - तृतीय