शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 2022-23
(प्रदेश के नवोदित बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों को प्रोत्साहन)
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा ‘उल्लास उत्सव’ के अन्तर्गत दिनांक 19.10.2022 को पिछले तीन वर्षों के 18 मंडलों में आयोजित संभागीय संगीत प्रतियोगिताओं के उपरान्त हुई प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता के नवोदित विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। दीप प्रज्जवलन के उपरान्त कानपुर के युवा गायक आयुष द्विवेदी ने ध्रुपद गायन प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने राग मुल्तानी और चारुकेशी में भक्ति रचना सुनाई। इस अवसर पर अकादमी सचिव श्री तरुण राज ने कहा विजेताओं की संगीत प्रस्तुतियों के लिए अकादमी द्वारा नवांकुर समारोह का आयोजन किया जाता है। इसे अधिक दिनों के लिए आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं को प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा तथा श्रीमती मालिनी अवस्थी ने प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार रखते हुए कि जो इस प्रतियोगिता की प्रक्रिया से गुजरा होगा, वही इसके महत्व को भली भांति समझ सकता है। मैं भी इस प्रतियोगिता के बाल वर्ग में भाग लेकर, जीतकर आज अपना स्थान बना सकी हूं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आपको सिर्फ जीतना नहीं सिखाती, आपके आसपास लोग कैसा गा रहे हैं, किसकी कैसी तैयारी है, किसकी प्रस्तुति अच्छी है, किसके गुरु ने किस चीज पर अच्छा काम किया है, यह सब भी पता चलता है। ये प्रतियोगिता यह भी सिखाती है कि कम समय में अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन कैसे किया जा सकता है। लोकगायिका ने कहा कि श्रीखंडे जी, सीताशरण जी, सुरेन्द्रशंकर अवस्थी, रंगनाथ मिश्र जी जैसे संगीत विद्वानों ने प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता में मुझे सुनकर प्रथम स्थान दिया था। उस समय संगीत के नए बच्चे कैसा गा रहे हैं, इसे सुनने के लिए शहर उमड़ पड़ता था।
मालिनी अवस्थी ने सुझाव दिया कि विजेताओं के लिए कई दिनों का एक उत्सव आयोजित किया जाए और पिछले वर्षों के विजेताओं को भी उनमें प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस लंबी यात्रा में मैंने देखा है कि बहुत सारी प्रतिभाएं कहीं खो गईं। कई ऐसी युवा प्रतिभाएं थीं जिन्होंने उस वक्त अपनी प्रतिभा से चौंकाया था लेकिन उन्होंने संगीत बीच में छोड़ दिया। मैं इसलिए आह्वान करती हूं कि कभी मेहनत नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत मेरी आधारभूमि है। मैं कुछ भी गाऊं, शास्त्रीय संगीत कभी नहीं छोड़ती हूं। उन्होंने कहा कि सरकार आपको यहां तक ला सकती है लेकिन इसके आगे का सफर आपको तय करना है, अपने दर्शक, श्रोता खुद बनाने हैं।




अकादमी द्वारा विगत 47 वर्षों से प्रदेश में शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उभरती नवोदित प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें व्यावसायिक कला के क्षेत्र में पदार्पण करने हेतु प्रोत्साहित करना है। संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के प्रतिभा सम्पन्न अव्यावसायिक बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों की खोज के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कालांतर में प्रतिभा-खोज कार्यक्रम को अधिक व्यापक बनाने की दृष्टि से इस प्रतियोगिता को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में यह प्रतियोगिता प्रदेश के 19 नगरों में सम्भागीय स्तर पर की जाती है इसके उपरान्त सम्भागीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम आये प्रतिभागियों को आमंत्रित कर प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिता की जाती है। प्रादेशिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रतीक चिन्ह तथा नगद पुरस्कार दिया जाता है। प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता में पुरस्कृत कलाकारों को प्रोत्साहन स्वरूप अकादमी द्वारा विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में भी यथासंभव सम्मिलित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग होते हैं:-
1. बाल वर्ग
2. किशोर वर्ग
3. युवा वर्ग
इसी क्रम में वर्ष 2022-23 में 19 जनपदों में नौ विषयों यथा- ख्याल तराना, ध्रुपद धमार, ठुमरी-दादरा, गज, तंत्र सुषिर, तबला, पखावज व कथक नृत्य पर आधारित सम्भागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन बरेली, प्रयागराज, बाँदा, अतर्रा, गोरखपुर, गोण्डा, सहारनपुर, अयोध्या, झाँसी, कानपुर, आगरा, हाथरस, मेरठ, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, विन्ध्यांचल, मऊ, लखनऊ में सम्पन्न किया गया।