अकादमी स्थापना दिवस ‘‘धरोहर’’ 2020-21

अकादमी की स्थापना दिवस के अवसर पर उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रत्येक वर्ष 13 नवम्बर को "धरोहर" शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अकादमी की स्थापना जिन मूलभूत सिद्धांतों को आधार बनाकर की गई थी, धरोहर कार्यक्रम उनकी प्रतिपूर्ति करता है। इसीलिए अकादमी की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित धरोहर में उन कार्यक्रमों को शामिल किया जाता है जो अकादमी के मूलभूत उद्देश्यों और सिद्धांतो को प्रदर्शित करने का कार्य करते है। इसका शुभारम्भ वर्ष 2001 में स्व0 ठाकुर जयदेव सिंह की स्मृति में प्रारम्भ किया गया थाए जिसमें ठाकुर जयदेव सिंह पर आधारित व्याख्यान माला होती थी और तत्पश्चात् कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी जाती थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष व देश प्रदेश के कई प्रतिष्ठित कलाकार अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है।

अकादमी द्वारा वर्ष 2020-21 में दिनांक 18 नवम्बर 2020 को "धरोहर" कार्यक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत देवीगीत गायन प्रतियोगिता संस्कार गीत-त्योहार गीत, गायन तथा संकलन की विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा कथक केन्द्र, लखनऊ द्वारा कथक नृत्य संरचनाओं की प्रस्तुति की गई।

दिनांक

कार्यक्रम/समारोह

कलाकार/संस्था

13.11.2019

सांगीतिक एकल नाट्य प्रस्तुति ‘‘कबीर’’


निर्देशन एवं अभिनय श्री शेखर सेन

18.11.2020

मिशन शक्ति देवीगीत गायन प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण,  सांस्कृतिक कार्यक्रम

कथक केन्द्र, लखनऊ द्वारा कथक संरचनाओं की प्रस्तुति की गई।