प्रवेश प्रक्रिया

  1. कथक केन्द्र के सभी वर्गों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के नामांकन हेतु विज्ञप्ति प्रत्येक वर्ष माह जून में प्रकाशित की जायेगी तथा उनके नामांकन का कार्य 20 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
  2. चयनित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिये मार्ग-व्यय आदि देय न होगा।
  3. प्रारम्भिक, डिप्लोमा ;जूनियर एवं सीनियर) कक्षा में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु क्रमशः 8,11,14 एवं 15 होगी। (1 जुलाई तक न्यूनतम आयु सीमा प्राप्त करना अनिवार्य है।)
  4. निदेशक/सचिव एवं संबधित गुरू की पूर्व अनुमति के बिना केन्द्र के विद्यार्थी किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारिश्रमिक लेकर अथवा बिना पारिश्रमिक लिये भाग नही ले सकेंगे।
  5. केन्द्र में कम से कम तीन वर्ष शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् ही प्रमाणपत्र देय होगा।
  6. केन्द्र द्वारा किसी भी स्थान पर आयोजित कार्यक्रमों में नृत्य प्रदर्शन करने से कोई विद्यार्थी इंकार नहीं कर सकेगा।
  7. प्रवेश, प्रशिक्षण तथा अन्य शुल्क विद्यार्थी द्वारा यथासमय देने होंगे ।
  8. केन्द्र द्वारा निर्धारित नियमों का पालन न करने अथवा प्रगति असंतोषजनक होने पर किसी भी विद्यार्थी को किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के केन्द्र से निष्कासित किया जा सकेगा।
  9. अवकाश के अतिरिक्त केन्द्र का प्रशिक्षण समय अपरान्ह 1.00 से 6.00 बजे तक के बीच होगा।
  10. प्रत्येक विद्यार्थी की कक्षा में कम से कम 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
  11. कक्षा के समय निदेशक/सचिव/सम्बंधित गुरू की अनुमति के बिना कोई विद्यार्थी किसी अतिथि को कक्षा में नहीं ला सकेगा।
  12. शुल्क की राशि प्रत्येक माह की 15 तारीक्ष तक जमा करना आवश्यक है। 16 तारीख से माह की अन्तिम तिथि तक शुल्क 10.00 रूपये प्रतिदिन अधिभार सहित स्वीकार किया जा सकेगा। माह की अन्तिम तिथि तक शुल्क न जमा होने पर विद्यार्थी का नाम केन्द्र से काट दिया जायेगा।
  13. ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने से पूर्व छात्र/छात्राओं को प्रत्येक दशा में मई व जून का शुल्क जमा कर देना होगा।
  14. आवेदन पत्र के साथ आयु तथा शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करनी होगी। आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार का चित्र लगाना अनिवार्य होगा।
  15. केन्द्र का अपना कोई छात्रावास नहीं है। अतः लखनऊ के बाहर से आने वाले छात्र/छात्राओं को अपने रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  16. केन्द्र में शिक्षा ग्रहण करने हेतु नामांकन के लिये अभ्यार्थियों को रू. 50.00 प्रवेश शुल्क के रूप में तथा रू. 100.00 काशन मनी के रूप में जमा करना होगा। काशन मनी शिक्षा पूरी करने के उपरान्त प्रार्थना पत्र दिये जाने पर वापस की जायेगी।
  17. प्रत्येक वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को निम्नलिखित दरों के अनुरूप मासिक शुल्क जमा करना अनिवार्य होगाः
    (अ) तीन वर्षीय पाठ्यक्रम (प्रारम्भिक पाठ्यक्रम) - रू. 200/-
    (ब) तीन वर्षीय जूनियर डिप्लोमा - रू. 300/-
    (स) द्विवर्षीय सीनियर डिप्लोमा - रू. 350/-
    (द) एक वर्षीय पोस्ट डिप्लोमा - रू. 400/-

 

अधिक जानकारी के लिए कथक केंद्र एड्मिशन फॉर्म डाउनलोड करें