-

पद्मविभूषण गिरिजा देवी जी की स्मृति में 'पुष्पांजलि' - 2021-22

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा सुविख्यात शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण गिरिजा देवी जी की स्मृति में ‘‘पुष्पांजलि’’ शीर्षक से भव्य समारोह का आयोजन प्रदेश के विभिन्न शहरों में श्रृंखला के रूप में किए जाने के अंतर्गत दिनांक 23 अक्टूबर, 2021 को वाराणसी में, दिनांक 27 अक्टूबर, 2021 को प्रयागराज, एवं दिनांक 31 अक्टूबर,2021 को लखनऊ में सफलतापूर्वक किया गया।

इन कार्यक्रमों में पद्मविभूषण गिरिजा देवी जी की प्रमुख शिष्य-शिष्याओं एवं अन्य गायक कलाकारों ने अपनी-अपनी गायन कला का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय ढंग से किया जिसकी उपस्थित जन गणमान्य अतिथियों एवं जन समूह द्वारा प्रशंसा की गयी। कार्यक्रमों का विवरण निम्नवत है-


दिनांक- 23.10.2021
स्थान -रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कोऑपरेशन एवं कन्वेंशन सेन्टर, सिगरा, वाराणसी

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा सुविख्यात शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण गिरिजा देवी जी की स्मृति में संगीत समारोह ‘‘पुष्पांजलि’’ शीर्षक से भव्य समारोह का आयोजन दिनांक 23.10.2021 को रुद्राक्ष प्रेक्षागृह, में सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर अकादमी सचिव, श्री तरुण राज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन एवं अकादमी की गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तार से विचार रखे एवं विदुषी गिरिजा देवी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। ‘‘पुष्पांजलि’’ में आयोजित संगीत कार्यक्रमों में विदुषी गिरिजा देवी की प्रमुख  शिष्याओं - पद्मश्री मालिनी अवस्थी, लखनऊ, सुश्री मानसी मजूमदार, कोलकाता के गायन के साथ रामपुर सहसवान घराने के प्रसिद्ध गायक उस्ताद राशिद खां, कोलकाता ने भी अपने गायन से सुविख्यात गायिका पद्मविभूषण गिरिजा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


दिनांक  - 27.10.2021
स्थान - उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रेक्षागृह सी.एस.पी. सिंह मार्ग, प्रयागराज

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा सुविख्यात शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण गिरिजा देवी जी की स्मृति में संगीत समारोह ‘‘पुष्पांजलि’’ शीर्षक से भव्य समारोह का आयोजन दिनांक 27.10.2021 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रेक्षागृह, प्रयागराज में सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर अकादमी सचिव, श्री तरुण राज ने अतिथियों को स्वागत करते हुए आयोजन एवं अकादमी की गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तार से विचार रखे एवं विदुषी गिरिजा देवी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक श्री सुरेश शर्मा ने कहा, विदुषी गिरिजा देवी की स्मृति में समारोह होना प्रयागराज के लिए सम्मान की बात है।
‘‘पुष्पांजलि’’ में आयोजित संगीत कार्यक्रम में राहुल रोहित मिश्रा, वाराणसी; रीता देव, आगरा एवं सुचरिता गुप्ता, वाराणसी ने अपने गायन प्रस्तुत कर विख्यात गायिका को श्रद्धांजलि अर्पित की।


दिनांक  - 31-10-2021
स्थान- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा सुविख्यात शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण गिरिजा देवी जी की स्मृति में संगीत समारोह ‘‘पुष्पांजलि’’ शीर्षक से भव्य समारोह का आयोजन दिनांक 31.10.2021 को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, लखनऊ में सफलतापूर्वक किया गया।
आरम्भ में अकादमी के सचिव तरुण राज ने स्वागत करते हुए आयोजन एवं अकादमी की गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तार से विचार रखे और इस श्रृंखला के अन्तर्गत वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि इन कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण से हजारों संगीतप्रेमी जुड़े हैं और इसका आनंद लिया है।
समारोह में अपने गुरू को याद करते हुए भावुक हो उठीं विदुषी गिरिजा देवी की प्रमुख शिष्या एवं सुपरिचित लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कहा कि विभूतियों को याद करने से नई पीढ़ी के समक्ष नजीर प्रस्तुत होता है। गुरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कहा कि भाग्यवान वे शिष्य शिष्याएं होते हैं जिन्हें उनकी तरह गुरू मिलते हैं।
‘पुष्पांजलि’ में हुए संगीत कार्यक्रमों में जहां विदुषी गिरिजा देवी की प्रमुख शिष्याओं-सुनंदा शर्मा (नई दिल्ली) एवं रूपान सरकार (देहरादून) ने सुरों से गुरू को नमन किया वहीं बनारस घराने के प्रतिनिधि गायक पंडित साजन मिश्र (नई दिल्ली) ने अपने पुत्र पंडित स्वरांश मिश्र के साथ गायन प्रस्तुत कर विख्यात गायिका को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगीत की नई पीढ़ी को मंच प्रदान करने के लिए समारोह में अकादमी की संगीत प्रतियोगिताओं के विजेताओं के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। लखनऊ के आराध्य श्रीवास्तव ने राग-केदार में बड़ा एवं छोटा ख्याल तथा तराना सुनाया। कानपुर की वत्सला वाजपेयी ने राग-बागेश्री में ध्रुपद एवं खयाल के उपरांत गजल-मैं हवा हूं कहाँ वतन मेरा.. सुनाया। इस मौके पर अकादमी के कथक केंद्र की प्रदेश की महत्वपूर्ण विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों को समारोह में पुरस्कृत किया गया।


दिनांक  - 20-02-2022
स्थान- योगिराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा सुविख्यात शास्त्रीय-उपषास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण विदुषी गिरिजा देवी जी की स्मृति में संगीत समारोह ‘‘पुष्पांजलि’’ शीर्षक से भव्य संगीत समारोह का आयोजन दिनांक 20.02.2022 को रामगढ़ ताल स्थित योगिराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर में सफलतापूर्वक किया गया।
‘पुष्पांजलि’ कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के नितिन शर्मा ने राग पूरिया धनाश्री में गिरिजा देवी के गाए ठुमरी ‘सुमिरन कर मन राम नाम को’ से किया। डॉ0 शरद मणि त्रिपाठी ने राग काफी में मध्यकाल में भक्ति रचना ‘संतन के संग लाग रे’ प्रस्तुत करने के बाद राग किरवानी में एक ताल में निबद्ध ‘तोरे बिन मोहे कल ना पड़े’ प्रस्तुत किया।
पद्मश्री मालिनी अवस्थी, लखनऊ ने गोरखपुर से गहरा लगाव होने की वजह से दर्शकों का अभिवादन भोजपुरी में किया। उन्होंने सबसे पहले ठुमरी -मिश्र खमाज, दादरा- ‘सावरियाँ प्यारा रे मोरी गुइया’ प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने माहौल को बदलते हुए होली ‘रंग डारूंगी नंद के लालन पे’ गाया कार्यक्रम के अंत में उन्होंने चैती - ‘चढ़ल चैत चित लागे ना रामा’, भैरवी ‘दादरा नयन की मत मारो तलवरिया’ प्रस्तुत किया।


दिनांक  - 06-03-2022
स्थान- आनन्द स्वरूप ऑडिटोरियम, शारदा युनिवर्सिटी, नालेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा सुविख्यात शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण विदुषी गिरिजा देवी जी की स्मृति में ‘‘पुष्पांजलि’’ शीर्षक से भव्य संगीत समारोह का आयोजन दिनांक 06.03.2022 को आनन्द स्वरूप ऑडिटोरियम, शारदा युनिवर्सिटी, नालेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा, में सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर सुश्री पिऊ मुखर्जी, कोलकाता, श्री सम्राट पंडित, कोलकाता, सुश्री अंजना नाथ, कोलकाता एवं श्री रीतेश एवं रजनीश मिश्रा, नई दिल्ली आदि कलाकारों ने अपने गायन से गज़ल साम्राज्ञी विदुषी गिरिजा देवी जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की।