अन्य कार्यक्रम 2023-24

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 को नवरात्रि एवं विजयादशमी के अवसर पर ‘‘आवाहन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव राकेश चन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि तथा सहायक निदेशक संस्कृति तुहिन द्विवेदी, लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी और संत कबीर अकादमी के सलाहकार आशुतोष द्विवेदी भी उपस्थित रहे। अकादमी निदेशक, डॉ.शोभित कुमार नाहर द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं कलाकारों का अभिनंदन किया गया। दीप प्रज्जवलन के उपरान्त सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पटना से आई कलाकार डॉ.रंजना झा द्वारा विद्यापति जी द्वारा रचित गीत “कनक भूधर शिखर वासिनि” भजन से किया गया। तत्पश्चात “मन चंचल चल राम शरण में”, “लगाले प्यारे राम भजन से प्रीत” और “तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार” तथा “नव दुर्गा नव रूप मैया, पूजे तो पावे वरदान” सुनाया इसमें तबले पर सुभाष शर्मा, सिंथेसाइजर पर विजय सैनी, बांसुरी पर दिपेन्द्र कुंवर, साइड रिदम पर रजनीश झा ने संगत दी।

दूसरी प्रस्तुति कथक केन्द्र की रही जिसमें कलाकारों ने नवरात्र के अवसर पर ‘‘शक्ति स्वरूपा’’ का प्रदर्शन किया। इसके अंतर्गत कथक केन्द्र के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से आदि शक्ति जगत जननी शक्ति स्वरूपा माँ जगदम्बिका द्वारा धरती से पाप और अत्याचार को मिटाने के लिए महिषासुर जैसे अत्याचारी असुरों का संहार करने के लिए शक्ति स्वरूपों में अवतार लेकर वसुंधरा को पाप मुक्त किया था। इस प्रभावी प्रस्तुति को उपस्थित दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया।