प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता 2023-24

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा दिनांक 30 मार्च, 2024 से 04 अप्रैल, 2024 तक छः (06) दिवसीय प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के 49वां सर्ग का आयोजन संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमें प्रदेश के 18 सम्भागों के 19 नगरों से अक्टूबर और नवम्बर माह में आयोजित हुई सम्भागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं ने एक दूसरे से स्पर्धा की।

प्रतियोगिता के पहले दिन बाल वर्ग में ख्याल-तराना, ध्रुपद-धमार एवं ठुमरी-दादरा की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ निर्णायक गण पं0 आनन्द वैद्य, विदुषी उमा गर्ग, ध्रुपद गायिका डॉ0 मधु तैंलग एवं अकादमी निदेशक डॉ0 शोभित कुमार नाहर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाल वर्ग के प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने के लिए 7 मिनट दिए गए थे। प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर राजस्थान के अलवर से आये पं आनंद वैद्य, जयपुर के किराना घराने की शास्त्रीय गायिका विदुषी उमा गर्ग और राजस्थान की ध्रुपद गायिका डॉ मधु भट्ट तैलंग शामिल हुई। सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों को ना सिर्फ सुर लय ताल की कसौटी पर परखा बल्कि उन्हें कई टिप्स भी दिए। प्रस्तुतियों में जहां वाराणसी संभाग की शिउली ने राग कलावती में बंदिश ‘‘पिया तोसे लागे मोरे नैना’’ सुनाकर सबको मन्त्र-मुग्ध किया वहीं आगरा संभाग से आईं बानी बुप्पुलूरी ने राग भूपाली में ‘‘जब से तुम संग लागि मीत’’ बंदिश सुनायी। तालियां बटोरीं। ख्याल तराना में यशराज मिश्र, प्रथम श्रेष्ठा गुप्ता द्वितीय तथा शिउली भट्टाचार्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ध्रुपद धमार में भव्या जोशी प्रथम, बक्शीश कौर को द्वितीय एवं आराध्या गुप्ता तृतीय पुरस्कार की विजेता रहीं तथा ठुमरी दादरा में कन्हैया गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दिनांक 31 मार्च, 2024 को अकादमी द्वारा आयोजित प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुर लय और ताल का आयोजन किया गया जिसमें चयनित 13 प्रतिभागियों ने ख्याल-ताराना-3, ध्रुपद-धमार-5 तथा ठुमरी दादरा में 5 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
किशोर वर्ग ख्याल तराना में मेरठ से चयनित सौम्यजीत वेरा ने ‘‘नैनन सू बात करे’’ बंदिश, प्रयागराज संभाग से चयनित वागीशा पांडेय ने राग यमन एवं लखनऊ की अनुषा त्रिवेदी ने शुद्ध सारंग में चतुरंग सुनाकर अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया। ‘‘जग कर्तार तू ही रे’’ बंदिश में छोटा ख्याल गाकर मऊ संभाग से चयनित रक्षा त्रिपाठी ने अपने रियाज़ का बखूबी परिचय दिया।

ध्रुपद धमार में कानपुर से चयनित अक्षिता अवस्थी ने राग भूपाली में चौताल प्रस्तुत किया । ठुमरी में हरि प्रिया पांडेय ने ‘‘नैया परी मझधार’’ बंदिश गाई। मेरठ संभाग से चयनित अनिकेत गोस्वामी ने पण्डित छन्नूलाल मिश्र जी द्वारा रचित ठुमरी गाई जिसके बोल थे ‘‘लागे तोसे नैन’’। विंध्याचल संभाग से चयनित वर्षा बसाक ने उस्ताद बड़े गुलाम अली खां रचित ठुमरी ‘‘आजा बालम परदेस’’ की प्रस्तुति दी। मिर्जापुर/विंध्याचल संभाग से चयनित विदुषी वर्मा ने राग मधुवंती में बड़ा ख्याल में पंछी उड़ चले एवं छोटा ख़्याल में ये रात नहीं अवसान प्रिए एवं ठुमरी में ‘‘कैसे कटे दीन रैन’’ राग मिश्र भैरवी की प्रस्तुति दी।

ख्याल तराना में वागीशा पांडेय, प्रथम, अर्चिता मौर्या, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर देवांश मिश्रा रहे। ध्रुपद धमार में अक्षिता अवस्थी ने प्रथम अंशिका सिंह द्वितीय तथा दीपांशी तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं ठुमरी दादरा गायन में क्रमशः हरिप्रिया पांडेय प्रथम विदुषी वर्मा, द्वितीय स्थान तथा वर्षा बसाक तृतीय रहे।

अकादमी द्वारा छः (06) दिवसीय प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगता के तीसरे दिन दिनांक 01 अप्रैल, 2024 को युवा वर्ग में उपस्थित कुल 15 प्रतिभागियों प्रस्तुति दी। जिसमें सर्वप्रथम मुरादाबाद संभाग से युवा गायन हेतु आगरा संभाग से चयनित आएशना गुप्ता, निरुपमा शर्मा एवं वाराणसी संभाग से समृद्धि गुप्ता ने निर्णायक मंडल के समक्ष ख़्याल तराना प्रस्तुत किया। मेरठ संभाग से चयनित ऐश्वर्या सिंह ने ध्रुपद में राग तोड़ी में ‘‘कृपा करो बैजनाथ’’ एवं गाजियाबाद के अमन वर्मा ने डागरवानी की प्रचलित बंदिश पार्वती नाथ शिव प्रस्तुत की तत्पश्चात् वाराणसी से चयनित पूजा राय ने ठुमरी, ‘‘मद के भरे तोरे नैन’’ एवं दादरा, ‘‘दीवाना किए श्याम क्या जादू डार गया’’। राजस्थान एवं दिल्ली के प्रतिष्ठित संगीत संस्थानों से पधारे निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रतिभागियों को राग चुनने, भाव बरतने और समय सीमाबद्ध प्रस्तुतिकरण को उत्कृष्टतम बनाने हेतु सुझाव भी दिए।

युवा वर्ग खयाल तराना में अनुराग मौर्य ने प्रथम स्थान, दुर्गेश यादव, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर मृदुल कुमार अवस्थी रहे। ध्रुपद धमार में अमन शर्मा, ऐश्वर्या सिंह तथा ठुमरी दादरा में अनुराग मौर्य, दुर्गेश यादव, पूजा राय को मिला।

अकादमी द्वारा आयोजित प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के अन्तर्गत दिनांक 02 अप्रैल, 2024 को विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों की शास्त्रीय वादन प्रस्तुतियां हुईं। प्रतियोगिता का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ। गजवाद्य, तंत्रवाद्य एवं सुषिर वाद्य की बाल, किशोर एवं युवा वर्ग के प्रतिभागियों के निर्णायक मंडल के सदस्यों में दिल्ली से आए प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी, वनस्थली विद्यापीठ से डॉ सुजीत देवघरिया एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य गोपाल कृष्ण शाह सम्मिलित रहे।

प्रतियोगिता का प्रारंभ गज वाद्य बाल वर्ग की प्रस्तुतियों से हुआ। चौथे दिन कुल 27 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। बाल वर्ग में बरेली से आदित्य राज, प्रयागराज से अद्रिता भारद्वाज ने वायलिन पर प्रस्तुति दी। किशोर वर्ग में आगरा संभाग से चयनित प्रथम परमार ने बांसुरी में राग शिवरंजनी की प्रस्तुति दी। युवा वर्ग में चयनित गाजियाबाद के हरिदर्शन तिवारी ने तंत्रवाद्य हवाईन गिटार में राग खमाज बजा कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। बरेली संभाग से चयनित सम्यक पाराशरी ने बांसुरी में राग मारवा और राग जोग प्रस्तुत किया जिनके साथ तबले पर संगत कर रहे सोहम मिश्र ने। प्रयागराज संभाग से युवा वर्ग में चयनित वृंदाअग्नि ने सितार पर राग रागेश्री बजाया।

बाल वर्ग में गज वाद्य प्रथम द्वितीय तृतीय तृतीय स्थान क्रमशः अभिश्री, आदित्यराज, आदिजा भारद्वाज को, तंत्र वाद्य में संकल्प मिश्रा, प्रिशा सिंह एवं रिशित सिंह को एवं सुषिर वाद्य में स्वयं खेमवाल, आदि गोयल, अयान कुमार यादव को मिला। किशोर वर्ग में गज वाद्य में प्रथम द्वितीय एवं स्थान क्रमशः हर्षित मिश्र, अर्शिका श्रीवास्तव तंत्र वाद्य में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः कृष्णा मिश्रा, मिहिका गांगुली, उदय प्रकाश एवं सुषिर वाद्य में सम्यक पाराशरी, राघव चौहान, प्रथम परमार को मिला। युवा वर्ग में तंत्र वाद्य में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः हरिदर्शन तिवारी, वृंदा अग्नि, सोनाली केशरी को तथा सुषिर वाद्य में सचिन प्रसन्ना एवं आदित्य त्रिपाठी ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दिनांक 03 अप्रैल, 2024 को प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में अवनद्ध वाद्य तबला एवं पखवाज की प्रस्तुतियां हुईं। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में अकाशवाणी दिल्ली से पधारे उस्ताद अख़्तर हसन, पंडित वासुदेव उपाध्याय पखावज परम्परा की 15 वीं पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री ऋषि शंकर उपाध्याय एवं तबले के युवा हस्ताक्षर श्री रामेंद्र सिंह सोलंकी तथा सम्मिलित हुए।

प्रतियोगिता का आरम्भ बाल वर्ग की प्रस्तुतियों से किया गया जिसमें बरेली संभाग से चयनित आरोही रावत ने तबले पर तीन ताल, हाथरस संभाग से चयनित केशव मल्लिक ने पखावाज़ में चार ताल एवं प्रयागराज संभाग से चयनित कन्हैया पांडे ने तबले में तीन एवं रूपक ताल की प्रस्तुति दी। किशोर वर्ग में तबले पर प्रयागराज से वासुदेव पांडेय, झांसी से प्रियांशु कश्यप, एवं लखनऊ से मृदुनंदन सनवाल ने प्रस्तुतियां दीं। युवा वर्ग में लखनऊ से चयनित अकांछा राय, प्रयागराज से अखिलेश चंद गौतम, अतर्रा से सिद्धांतीमणि , मुरादाबाद से लक्की वर्मा ने तबले पर प्रस्तुति दी। पांचवें दिन कुल 30 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। तबले में बाल वर्ग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः आर्यमन, ओजस पंत, रवि प्रकाश, किशोर वर्ग में सिद्धांती मणि, शिवानंद शर्मा, उदय प्रकाश, युवा वर्ग में प्रेम चंद, श्री नारायण और लक्की वर्मा प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। पखावज में बाल वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान क्रमशः अनुभव रामदास एवं केशव मल्लिक को मिले। किशोर वर्ग में माधव झा, आदि नारायण पति एवं अनुराग व्यास को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला।
प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का 49वां सर्ग कथक की प्रस्तुतियों के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम का आरंभ निर्णायक मण्डल- सुश्री नलिनी, सुश्री कमलिनी एवं गुड़गांव से सुश्री नयनिका

घोष ने एवं अकादमी के निदेशक डॉ0 शोभित कुमार नाहर ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। कथक प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतियोगियों ने भाग लिया। उपस्थित निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रस्तुतिकरण को उत्कृष्टतम बनाने हेतु सुझाव भी दिए।

बाल वर्ग में प्रयागराज संभाग से चयनित परिधि घोष, सहारनपुर से मायरा जैन, गाजियाबाद से अद्विका शांडिल्य ने प्रतिभाग किया। किशोर वर्ग में कानपूर से पावनी मिश्रा, सहारनपुर से साइशा गुप्ता, आगरा से मर्यादा शर्मा ने प्रतिभाग किया। युवा वर्ग में गाजियाबाद से अवनी बलियान, मेरठ से रिया मल्होत्रा एवं लखनऊ से खुशी मौर्या ने प्रतिभाग किया।
बाल वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः परिधि घोष, अलंकृता चौधरी, मायरा जैन ने प्राप्त किया। किशोर वर्ग में प्रियम यादव, आरुषि नरूला, मर्यादा शर्मा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवा वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः रिया मल्होत्रा, अवनी बलियान एवं खुशी मौर्या ने प्राप्त किया।