स्टूडियों रिकार्डिग एवं फेसबुक लाइव 2023-24
उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी द्वारा दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को अभिलेखागार रिकॉर्डिंग के तहत ‘‘वर्तमान परिपेक्ष्य में अवनद्ध वाद्य (तबला) की प्रासंगिकता’’ विषय पर डॉ0 मनोज कुमार मिश्र, लखनऊ (वरिष्ठ तबला वादक) का साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कारकर्ता के रूप में शेख मोहम्मद इब्राहिम, उन्नाव।

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 29 अप्रैल, 2023 को अभिलेखागार रिकॉर्डिंग के तहत ‘पारम्परिक लोकगीतों की रिकॉर्डिंग एवं दस्तावेजीकरण के अन्तर्गत ‘‘उदय चन्द्र परदेशी, प्रयागराज एवं उनके दल द्वारा गाये गए लोक गीतों को संरक्षित किया गया।


उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 15 मई, 2023 को विलुप्त होते पारम्परिक लोकगीतों का अभिलेखीकरण पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव, मिर्ज़ापुर के गायन से किया गया।


लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान एवं उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं के संयुक्त तत्वावधान में संपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 30 मई, 2023 को विलुप्त होते पारम्परिक गंगा गीतों पर आधारित लोकगीतों का अभिलेखीकरण सुश्री रंजना मिश्रा, लखनऊ के गायन से अकादमी स्टूडियो में किया गया।

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा दिनांक 02 जून, 2023 को अभिलेखागार रिकॉर्डिंग हेतु संगीतमय वार्ता का आयोजन अकादमी स्टूडियो में किया गया। इस अवसर पर संगीत विशेषज्ञ सुश्री शशिका मूरत, दक्षिण अफ्रीका का साक्षात्कार किया गया। वार्ताकार के रूप में श्री पृथ्वी चौहान, लखनऊ उपस्थित रहे।


उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा ‘‘रंगकर्म कल आज कल’’ विषय पर वरिष्ठ लेखक एवं निदेशक, श्री सलीम आरिफ, मम्बई का साक्षात्कार दिनांक 05 जून, 2023 को अकादमी स्टूडियो में किया गया इस अवसर वरिष्ठ कलाकर्मी श्री पृथ्वीराज चौहान, लखनऊ वार्ताकार के रूप में उपस्थित रहे।


संत कबीर अकादमी एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर ‘रतन हीरक’ के अन्तर्गत दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को श्री महंत श्री रामचन्द्र साहेब, गोखपुर के कबीरी, निर्गुण लोक गायन का अभिलेखीकरण एवं रिकॉर्डिंग की गई।


संत कबीर अकादमी एवं उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर ‘रतन हीरक’ के अन्तर्गत दिनांक 13 सितम्बर, 2023 को श्री हरिशरण दास शास्त्री, मगहर, संत कबीर नगर, कबीरी, निर्गुण लोक गायन का अभिलेखीकरण एवं रिकॉर्डिंग की गई।

