रसमंच 2024-25

अकादमी द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाटक की संस्थाओं को सहयोग करने के उद्देश्य से नई प्रदर्शन श्रृंखला संचालित की जाती है। जिसमें अकादमी द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाट्य से जुड़ी संस्थाओं एवं कलाकारों को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह या वाल्मीकि रंगशाला निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

वर्ष 2024-2025 में आयोजित रसमंच का विवरण निम्नवत् है।

दिनांक

कार्यक्रम/समारोह

कलाकार/संस्था

स्थान

02 अप्रैल, 2024

अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत दिव्य सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था की नाट्य प्रस्तुति

नाटक- दिल की दुकान
लेखक-राजेन्द्र कुमार शर्मा
निर्देशक-संजय त्रिपाठी 

वाल्मीकि रंगशाला

25 अप्रैल, 2024

25 अप्रैल, 2024 उ0प्र0, एवं संगीत नाटक अकादमी,(संस्कृति विभाग उ0प्र0) एवं साकार फाउण्डेशन सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के सहयोग से रसमंच योजना के अन्तर्गत लोकगीतों की प्रस्तुति

‘‘अवध के राम’’  के अन्तर्गतगीतों की प्रस्तुति।  

कलाकार

सुश्री आशा श्रीवास्तव
सुश्री प्रीति लाल वाल्मीकि रंगशाला

वाल्मीकि रंगशाला

02 मई, 2024

उ0प्र0, एवं संगीत नाटक अकादमी,(संस्कृति विभाग उ0प्र0) एवं ‘पंख एक पहल फाउण्डेशन’ लखनऊ के सहयोग से रसमंच योजना के अन्तर्गत अवधी लोकगीत एवं लोकनृत्य अवधी लोकगीत एवं लोकनृत्य की आठ दिवसीय कार्यशाला के समापन के उपरान्त प्रस्तुति 

कार्यशाला के प्रतिभागियों द्वारा।

नृत्य प्रशिक्षिकाः
सुश्री निधि श्रीवास्तव
गायन प्रशिक्षिकाः
सुश्री रीना टण्डन

वाल्मीकि रंगशाला

09 मई, 2024

अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0)   की रसमंच योजना के अन्तर्गत रंगसंगम संस्था, लखनऊ की नाट्य प्रस्तुति 

नाटक-‘‘एक बूंद’’
लेखन, परिकल्पना, एवं निर्देशन:
श्री शुभम पाण्डेय 

वाल्मीकि रंगशाला