रसमंच 2023-24

अकादमी द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाटक की संस्थाओं को सहयोग करने के उद्देश्य से नई प्रदर्शन श्रृंखला संचालित की जाती है। जिसमें अकादमी द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाट्य से जुड़ी संस्थाओं एवं कलाकारों को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह या वाल्मीकि रंगशाला निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

वर्ष 2023-2024 में आयोजित रसमंच का विवरण निम्नवत् है।

दिनांक

कार्यक्रम/समारोह

कलाकार/संस्था

स्थान

03 अप्रैल, 2023

सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव के निर्देशन में शास्त्रीय नृत्य का प्रस्तुतिकरण। 

अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा नृत्य प्रस्तुतिकरण किया गया।

वाल्मीकि रंगशाला

15 अप्रैल, 2023

संस्कृति तथा सोशल मीडिया परिचर्चा व नाटक वाल्मीकि रंगशाला

अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0)  की रसमंच योजना के अन्तर्गत डॉ0 ज्योति काला (लखनऊ लिटरेरी क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वाल्मीकि रंगशाला

22 मई, 2023

नाटक- ‘हे मोहन‘ वाल्मीकि रंगशाला

अकादमी की रसमंच योजना के अन्तर्गत सृजन फाउण्डेशन द्वारा आयोजित भारतीय पुनर्जागरण के पितामह राजा राम मोहन राय जी के 251 वें जन्मदिवस पर सांस्कृति कार्यक्रम एवं नाटक का आयोजन किया गया।

वाल्मीकि रंगशाला

24 मई, 2023

नाटक- ‘किराये का चक्कर’

अकादमी की रसमंच योजना के अन्तर्गत संभव सेवा समिति, लखनऊ की हास्य नाट्य प्रस्तुति

वाल्मीकि रंगशाला

17 जून, 2023

नाटक- ठग ठगे गए एवं आज स्कूल नहीं जा पाऊंगा
लेखक - सुशील कुमार सिंह
निर्देशन - महेश चन्द्र देवा

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत मदर सेवा संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित नाटक

वाल्मीकि रंगशाला

31 जुलाई, 2023

अवधी लोकगायन एवं लोक नृत्य

रसमंच योजना के अर्न्तगत आरोही वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम

वाल्मीकि रंगशाला

14 अगस्त, 2023

देश भक्ति पर आधारित लोकगीत, नृत्य, एवं नुक्कड़ नाटक

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत महत्व संस्था, लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम

वाल्मीकि रंगशाला

23 सितम्बर, 2023

कलाकार गायन:
- डा0 बह्म बान्धव बंदोपाध्याय, वाराणसी
सरोद वादन:
- श्री अभिजीत राय चौधरी
वायलिन वादन:
- श्री प्रशान्त मिश्र, वाराणसी

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं स्वरांजलि संस्थान, लखनऊ द्वारा अकादमी की रसमंच योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम ‘‘गुरू स्मृति’’

वाल्मीकि रंगशाला

24 सितम्बर, 2023

नाटक नाटक- हमारी बेटी
निर्देशन- डॉ0 इंद्र कुमार चौरसिया

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी एवं संस्कृति कला केन्द्र, लखनऊ द्वारा रसमंच योजना के अन्तर्गत आयोजित

वाल्मीकि रंगशाला

10 अक्टूबर, 2023

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की रसमंच योजना के अन्तर्गत नाट्य वास्तु सांस्कृति एवं सामाजिक संस्था, कानपुर की प्रस्तुति

हिन्दी नाटक नाटक - पार्क
लेखक - मानव कौल
निर्देशन - प्रवीन कुमार अरोड़ा

वाल्मीकि रंगशाला

27 अक्टूबर, 2023

नाटक - परदा उठने से पहले
लेखक - राजेन्द्र कुमार शर्मा
निर्दे0/परिकल्पना- इमरान खान

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की रसमंच योजना के अन्तर्गत नाट्य वास्तु सांस्कृति एवं सामाजिक संस्था, कानपुर की प्रस्तुति हिन्दी नाटक

वाल्मीकि रंगशाला

30 नवम्बर, 2023

नाटक- बटवारा और विरासत
ले0/परि0/निर्देशन
श्री अनिल मिश्रा ‘गुरूजी’

 उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) एवं अमुक आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा रसमंच योजना के अन्तर्गत नाट्य प्रस्तुति

वाल्मीकि रंगशाला

01 दिसम्बर, 2023

पं0 बद्री महाराज स्मृति संगीत समारोह-2023

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग,उ0प्र0) एवं संगीतम द इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स द्वारा रसमंच योजना के अन्तर्गत

वाल्मीकि रंगशाला

05 दिसम्बर, 2023

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना के अन्तर्गत आकांक्षा थिएटर आर्ट द्वारा नाट्य मंचन।

नाटक-मीठी ईद
नाट्य रूपा0-प्रेरणा अग्रवाल
लेखक-बी.एल.गौढ़

वाल्मीकि रंगशाला

08 फरवरी 2024

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं गौरैया संस्कृति संस्थान, लखनऊ द्वारा रसमंच योजना के अन्तर्गत ‘मकरन्दोत्सव’ कार्यशाला की प्रस्तुति 

प्रशिक्षिका-
सुश्री रंजना मिश्रा, लखनऊ
गायन प्रस्तुति- ‘कबीर के राम’
श्री राजेश पाण्डेय, मुम्बई वाल्मीकि

वाल्मीकि रंगशाला

17 फरवरी, 2024

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत बिम्ब सांस्कृतिक समिति, लखनऊ की हास्य नाट्य प्रस्तुति।

नाट्य प्रस्तुति- ‘बात का बतंगड़’
लेखक-तमाल बोस
निर्देशन एवं दृश्य परिकल्पना- महर्षि कपूर। 

वाल्मीकि रंगशाला

16 मार्च, 2024

 उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत अवध कला अकादमी द्वारा नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति। 

‘अवध उत्सव’ के अन्तर्गत
नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति 

वाल्मीकि रंगशाला

27 मार्च, 2024 

उ0प्र0संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) की रसमंच योजना के अन्तर्गत मुनाल संस्था द्वारा गीतों पर आधारित कार्यक्रम 

उ0प्र0 व उत्तराखण्ड के लोकगीत व लोकनृत्य की प्रस्तुति।

वाल्मीकि रंगशाला