प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 2024-25

(प्रदेश के नवोदित बाल, किशोर एवं युवा कलाकारों को प्रोत्साहन)

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा शास्त्रीय एवं सुगम संगीत (भजन और ग़ज़ल) प्रतियोगिता के स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर बाल, किशोर एवं युवा वर्ग हेतु दिनांक 14 से 20 दिसम्बर, 2024 तक छः दिवसीय प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत (भजन और ग़ज़ल) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन अकादमी परिसर स्थित वाल्मीकि रंगशाला में किया गया। इस अवसर पर अकादमी के मा0 अध्यक्ष प्रो0 जयन्त खोत, उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह तथा अकादमी के निदेशक डॉ0 शोभित कुमार नाहर प्रतियोगिता में आमंत्रित निर्णायक/विद्वजन उपस्थित रहे।