अकादमी स्थापना दिवस ‘‘धरोहर’’ 2024-25

वर्ष 2024-25 में उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ने अपनी स्थापना के 61 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। अकादमी द्वारा दिनांक 13 नवम्बर, 2024 को संत गाडगेजी महाराज, प्रेक्षागृह में ‘‘धरोहर’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत परम्परानुसार दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस अवसर पर मंच पर पद्मश्री डॉ. विद्या बिन्दु सिह, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम, पद्मश्री मालिनी अवस्थी अकादमी अध्यक्ष प्रो0 जयन्त खोत, अकादमी उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह तथा अकादमी निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर उपस्थित रहे। इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष प्रो. जयन्त खोत, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम, अकादमी उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह एवं निदेशक द्वारा पद्मभूषण उस्ताद अमजद अली खाँ को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष प्रो. जयन्त खोत ने अपने स्वागत उद्बोधन में अकादमी की वर्तमान योजना और भावी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उस्ताद अमजद अली खाँ ने सर्वप्रथम दीपचन्दी में राग श्यामा से अपने वादन की शुरुआत की तत्पश्चात् ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’’ सुनाई के बाद ‘‘एकला चलो रे’’ सुनाया कार्यक्रम का समापन उन्होंने ‘‘रघुपति राघव राजाराम’’ धुन से किया। आपके साथ तबले पर श्री मिथलेश कुमार झा एवं श्री शारिक मुस्तफा ने संगत की। आपके दल में साउण्ड इंजीनियर के रूप श्री हुमायूँ अतीक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलका निवेदन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित जन समूह द्वारा कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गई तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अपेक्षा की।